26- TRANSFER DRIVE 2019 | HRMS HARYANA - HRMS Haryana

Breaking News

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 15 August 2019

26- TRANSFER DRIVE 2019 | HRMS HARYANA

TRANSFER DRIVE 2019

NOTICE REGARDING EXTENSION LAST DATE OF TRANSFER DRIVE 2019

 CLICK HERE TO READ FULL ARTICLE FOR DATE EXTENSION 

       
official letter regarding extension of last date of transfer drive
official letter regarding extension of last date of transfer drive
       

 Finally transfer drive opened for PGT, PRINCIPAL and ESHM. You are requested to go through following links

1) सबसे पहले आप नीचे दी गयी लिस्ट में अपना नाम चेक कीजिये कि आप ट्रान्सफर के लिए eligible है या नहीं |  आप इस लिस्ट में सर्च आप्शन का प्रयोग कर के उसमे अपनी EMPLOYEE ID डाल कर अपना नाम चेक कर सकते हैं |

CLICK HERE to download/view ELIGIBLE EMPLOYEE LIST


2) दुसरे कदम में आप नीचे दि गयी लिस्ट में से अपने पॉइंट्स चेक कर सकते हैं | ये पॉइंट्स 31/07/2019 के अनुसार है |

CLICK HERE to download/view TENTATIVE POINTS REPORT

3) तीसरे कदम में, नीचे दि गयी लिस्ट में से उन स्कूलों के नाम देख सकते है, जहाँ VACANCY है | इस लिस्ट में सभी स्कूल DISTRICT WISE और ZONE WISE दे रखे हैं |

CLICK HERE to download/view VACANCY REPORT

******************************************


CLICK HERE to download/view ELIGIBLE EMPLOYEES LIST WITH POINTS IN EXCEL FORMAT (To use short and filter command to make your work easy)

CLICK HERE to download/view VACANCY REPORT DISTT, POST AND ZONE WISE in excel format
******************************************

HOW TO FILL TRANSFER PREFERENCES IN TRANSFER DRIVE 2019

1) सबसे पहले आप अपने MIS पोर्टल में निम्न लिंक से लॉग इन करें |



2) इसके बाद MIS पर क्लिक करेंगे |

3)  'TRANSFER PREFERENCE' MENU में से 'FILL TRANSFER PREFERENCES को SELECT करेंगे |

4) भाषा चुन कर अगली स्क्रीन पर 2nd आप्शन पर क्लिक करना है (SUBMIT ZONE AND SCHOOL/OFFICE PREFERENCES और SUBMIT का बटन दबाना है |

5) अगले चरण में अपने पसंद के DISTRICT और ZONE में से स्कूल CHOOSE करने हैं |

6) एक ज़ोन के सभी NEARBY DISTRICTS के स्कूल एक साथ भरे जायेंगे |

इसे निम्न तरीके से समझ सकते हैं-

मान लीजिये Mr. राम रोहतक जिले से सम्बन्धित है और ज़ोन 7 से अपनी पसंद के स्कूल भरना चाहते  हैं  इस दशा में Mr. राम-
1) ज़ाहिर है कि वो सबसे पहले रोहतक ज़िले के ज़ोन 7 के अपने मनपसंद  स्कूल भरेंगे | फिर उन्हें अपने पास के ज़िलों जैसे झज्जर, सोनीपत और भिवानी के भी ज़ोन 7 के ही स्कूल, उन्हीं के साथ भरने पड़ेंगें  |

2) इसके बाद ज़ोन 7 के स्कूल SAVE करने के बाद, फिर से 'SELECT DISTRICT & ZONE' आप्शन में जाकर ज़ोन 6 को SELECT कर के पहले रोहतक के,उसके बाद फिर बाकि पड़ोसी ज़िलों के स्कूल भरेंगे |

3) इसी तरह ज़ोन 5, 4, 3 आदि के स्कूल भरेंगे |

नोट : किसी भी एक ज़ोन के स्कूल भर कर SAVE करने के बाद वो ज़ोन दुबारा नही खुलेगा |  

उदाहरण : Mr राम ने सबसे पहले रोहतक ज़िले के ज़ोन 7 के मनपसंद स्कूल छाँट कर SAVE कर लिए | और उसके बाद 2nd PREFERENCE में रोहतक के ही ज़ोन 6 के SAVE कर लिये |
इसके बाद यदि वो 3rd PREFERENCE में झज्जर या अन्य पड़ोसी ज़िले के ज़ोन 7 के स्कूल भरना चाहते हैं तो ऐसा नहीं होगा |

आशा है इस उदाहरण से आपको आसानी से समझ आ गया होगा कि ज़ोन सिस्टम कैसे काम करता है |


ये सारे काम कर देने के बाद हमें हमारी PREFERENCES को 'FINALLY SUBMIT' भी करना है, अन्यथा हमारे सिलेक्शन नही माने जायेंगे और 'ANYWHERE' CATEGORY में कहीं भी ट्रान्सफर हो सकता है |


IMPORTANT NOTES :

1) NEWLY JOINED MALE PGT कम से कम 80+ स्कूल जरुर भरें, अन्यथा आपका ट्रान्सफर 'ANYWHERE' में कही भी  होने की सम्भावना हो सकती है |

2) अपनी PREFERENCES भरने के बाद उसे 'FINAL SUBMIT' अवश्य कर दें, अन्यथा इन्हें माना नहीं जायेगा और 'ANYWHERE' में जाना पड़ सकता है |

3) 'FINAL SUBMIT' करने के बाद भी आप अपनी PREFERENCES को अंतिम तारीख और समय आने तक EDIT कर सकते हैं | (परन्तु हम इसकी सलाह नही देंगे, क्योंकि सर्वर कभी भी DOWN हो सकता है, और ऐसी दशा में आपकी PREFERENCES  FINALLY SUBMIT नही हो पाएंगी और वो OPEN रह जाएँगी | आपको जो भी करना है, समय रहते कर ले, अंतिम क्षणों का इंतजार न करे |)

4) अपनी ID/PASSWORD किसी के साथ भी SHARE न करें, अन्यथा कोई भी आपकी PREFERENCES को बदल कर आपका नुकसान कर सकता है |

HOW TO OPEN BLOCKED MIS ID

HOW TO RESET MIS ID PASSWORD
HOW TO RESET MIS ID PASSWORD

TRANSFER PREFERENCE कैसे भरे
ये सीखने के लिए आप ये विडियो देख सकते है, इसमें सभी जानकारी, STEP BY STEP लाइव विडियो में बताई गयी है |

                                     
                                         #HOW TO FILL TRANSFER PREFERENCES (part-1)



                                         #HOW TO FILL TRANSFER PREFERENCES (part-2)

ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा ऊपर वाले विडियो देख सकते है |

TRANSFER DRIVE में पॉइंट्स सिस्टम कैसे काम करता है ? 

ये जानने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है-

https://www.hrmsharyana.com/2019/08/28-how-points-system-works-in-transfer.html

सभी को अग्रिम शुभकामनायें |


(अगर आपको कोई शंका हो या कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमे कमेंट कर सकते हो, आपको यथासम्भव शीघ्रता से जवाब दिया जायेगा)

5 comments:

  1. Sir kya 100% physically handicap ko is transfer drive se exempt kiya gya h?

    ReplyDelete
    Replies
    1. Exempt to nh hai, but unhe points de diye gye h. As per deptt policy

      Delete
  2. Thanks you so much sir for clear cut info

    ReplyDelete
  3. Sir,
    Yesterday on 18/08/19 I was not able to fill transfer options for PGT. Due to non availability of server, Is it confirm that transfer drive has been extended. But the MIS Site is showing drive is over.

    Please help

    ReplyDelete
    Replies
    1. Hope you able to fill your preferences and got your desired station. Evening me server ne proper work kiya tha mam.

      Delete

Thanks for your feedback. We will contact you back very soon to act on your query/suggestion.

Post Bottom Ad